गोली से जख्मी युवक की मौत, पुलिस पर फायरिंग

आरोपित को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट के समीप प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय बिक्रम को बीते 31 जुलाई की की रात बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया था. जख्मी युवक का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:44 AM
आरोपित को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट के समीप प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय बिक्रम को बीते 31 जुलाई की की रात बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया था. जख्मी युवक का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है.
उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, जख्मी बिक्रम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आलोक व एक अन्य को आरोपित किया गया था. गुरुवार को दोपहर शाहगंज मोहल्ले में जब आरोपित आलोक को पकड़ने के लिए पुलिस गयी, तो आरोपित पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया. हालांकि, थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने फायरिंग की बात से इनकार करते हुए कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष की मानें, तो बिक्रम भी कई आपराधिक मामलों में शामिल था. अदावत में बिक्रम पर फायरिंग की गयी थी.
थानाध्यक्ष की मानें तो हाल ही में एक अपराधी जेल से छूटा था, उसे शक है कि बिक्रम ने ही उसे गिरफ्तार करवाया था. जख्मी बिक्रम ने भी पुलिस को दिये बयान में दो को नामजद बनाया था. दरअसल बिक्रम पुलिस के लिए काम करता था. इसी में एक नामजद को पकड़ने पुलिस गयी थी. बताते चलें कि घटना की रात बिक्रम जब घर की ओर लौट रहा था, तभी घात लगाये बदमाशों ने मुसल्लहपुर हाट के समीप गोली मार जख्मी कर दिया था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version