मदीने का सफर कर रहा नन्हा हाजी
पटना : मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र यात्रा हज पर जाने का सिलसिला जारी है. हज यात्रा पर जाने वालों में अब नन्हे हाजी भी शामिल हो रहे हैं.इसमें एक चार साल का मासूम मोहम्मद सऊद साद उर्फ मोहम्मद साद भी शामिल है. दरभंगा जिले का रहने वाला यह नन्हा हाजी अपने माता-पिता के साथ पवित्र […]
पटना : मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र यात्रा हज पर जाने का सिलसिला जारी है. हज यात्रा पर जाने वालों में अब नन्हे हाजी भी शामिल हो रहे हैं.इसमें एक चार साल का मासूम मोहम्मद सऊद साद उर्फ मोहम्मद साद भी शामिल है. दरभंगा जिले का रहने वाला यह नन्हा हाजी अपने माता-पिता के साथ पवित्र यात्रा पर रवाना हुआ. मो साद ने बताया कि यह सफर बेहद खास है. हमने काफी पहले से तैयारी की थी. उनके परिवार के सदस्यों ने काफी मदद की और वह अब मदीने का सफर तय कर रहा है.