बिहार : लखीसराय में जमीन विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

लखीसराय (कजरा/सूर्यगढ़ा): कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना में दो लोगों को खेत में और एक को गांव के दुर्गा मंदिर के पास गोली मारी गयी. घटनास्थल परही तीनों की मौत हो गयी. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 12:08 PM

लखीसराय (कजरा/सूर्यगढ़ा): कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना में दो लोगों को खेत में और एक को गांव के दुर्गा मंदिर के पास गोली मारी गयी. घटनास्थल परही तीनों की मौत हो गयी. जिले के नव पदस्थापित एसपी अरविंद ठाकुर एवं एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के साथ कजरा, सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी, बड़हिया, टाउन थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के खपरू सिंह एवं रामशेखर सिंह के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था़. शुक्रवार की सुबह जब रामशेखर सिंह(65 वर्ष) एवं उनका भतीजा सह फुलेंद्र सिंह का पुत्र रिपु सिंह (34 वर्ष) गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर अपने खेत में धान रोपनी का कार्य करवा रहे थे. उसी उस वक्त अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी.

वहीं, खेत से धान रोपनी का कार्य कर घर लौट रहे रामशेखर सिंह के पुत्र संजीव सिंह उर्फ झालो(40 वर्ष) को उसके घर से महज 80 गज की दूरीपर गांव के दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर अपराधियों ने गोली मारी. तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि दो की संख्या में अपराधियों ने पहले झालो सिंह की हत्या की, उसके बाद खेत पर पहुंच रामशेखर सिंह एवं रिपु की गोली मारकर हत्या करते हुए फरार हो गये. एसपी ने दोनों घटनास्थलों का स्वयं निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद एसपी ने मृतक परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया़ मृतक के परिजनों की चीख पुकार से गांव में क्रंदन का माहौल कायम हो गया़.

ग्रामीणों के अनुसार गांव के दुर्गापुर मौजा में छह बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था़ हाल ही में हुए जमीन सर्वे के बाद विवाद और गहरा गया़ उक्त जमीन पर दोनों पक्षों की ओर से दावे किये जा रहे थे. इसी बात को लेकर विगत अप्रैल महीने में भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. हालांकि उसमें किसी भी पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ था़

यह भी पढ़ें-
लखीसराय : 15 दिन से लापता युवक की हत्या कर गाड़ा शव

Next Article

Exit mobile version