पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र औरविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकरहमलाबोला है. सुशील मोदी ने अपने ताजा ट्वीट में तेजस्वी यादव पर निशाना साधतेहुए लिखा है कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम करने के अपराध के लिए तेजस्वी को गांधी प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर अवश्यमाफी मांगनी चाहिए.
तेजस्वी प्रसाद यादव को गांधी प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर माफी अवश्य मांगनी चाहिए, लेकिन 26 साल की उम्र में 26 बेनामी सम्पत्ति अपने नाम… pic.twitter.com/lAHAWxFW9l
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 4, 2017
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लिखा है कि नीतीश कुमार जैसे वरिष्ठ नेता की बराबरी में बैठने का मौका मिलने के लिए तो तेजस्वी यादव को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू परिवार की नयी पीढ़ी में कृतज्ञ हाेने के संस्कार कम होते जा रहे हैं.
एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता सुशील मोदी ने लिखा है कि बड़े आर्थिक सुधार और महंगाई में कमी का असर है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को घटाकर 6 फीसद कर दिया,जो 7 साल में सबसे कम है.
बड़े आर्थिक सुधार और महंगाई में कमी का असर है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को घटाकर 6 फीसद कर दिया। यह 7 साल में सबसे कम है… pic.twitter.com/v3FbPio0uN
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 4, 2017
गौर हो कि महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार मेंनयीसरकार के गठन के नीतीश कुमार के फैसले के बाद से ही लालू यादव और उनका परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर लगातार हमलावर है. जिसके जवाब में सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू परिवार पर एक बार फिर से बेनामी संपत्ति के मामलों को लेकर तीखा हमला बोला है.
ये भी पढ़ें…लालू की बात अब अतीत की, जल्द ही जाएंगे जेल : भाजपा