बापू की प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर माफी मांगें तेजस्वी : सुशील मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र औरविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकरहमलाबोला है. सुशील मोदी ने अपने ताजा ट्वीट में तेजस्वी यादव पर निशाना साधतेहुए लिखा है कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:38 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र औरविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकरहमलाबोला है. सुशील मोदी ने अपने ताजा ट्वीट में तेजस्वी यादव पर निशाना साधतेहुए लिखा है कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम करने के अपराध के लिए तेजस्वी को गांधी प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर अवश्यमाफी मांगनी चाहिए.

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लिखा है कि नीतीश कुमार जैसे वरिष्ठ नेता की बराबरी में बैठने का मौका मिलने के लिए तो तेजस्वी यादव को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू परिवार की नयी पीढ़ी में कृतज्ञ हाेने के संस्कार कम होते जा रहे हैं.

एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता सुशील मोदी ने लिखा है कि बड़े आर्थिक सुधार और महंगाई में कमी का असर है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को घटाकर 6 फीसद कर दिया,जो 7 साल में सबसे कम है.

गौर हो कि महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार मेंनयीसरकार के गठन के नीतीश कुमार के फैसले के बाद से ही लालू यादव और उनका परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर लगातार हमलावर है. जिसके जवाब में सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू परिवार पर एक बार फिर से बेनामी संपत्ति के मामलों को लेकर तीखा हमला बोला है.

ये भी पढ़ें…लालू की बात अब अतीत की, जल्द ही जाएंगे जेल : भाजपा

Next Article

Exit mobile version