13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा का गला दबा कर नदी में फेंका, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

पटना : बिहारमें पटना से सटे फतुहा मेंदसवींकक्षा में पढ़नेवालीएक छात्रासे सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. सबसे खास बात यह है कि पीड़ित के साथ उसके प्रेमी ने ही अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता का गला दबा कर […]

पटना : बिहारमें पटना से सटे फतुहा मेंदसवींकक्षा में पढ़नेवालीएक छात्रासे सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. सबसे खास बात यह है कि पीड़ित के साथ उसके प्रेमी ने ही अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता का गला दबा कर उसे मारनेकी कोशिशकी. इसके बाद मृत समझ कर युवती को फतुहा फोरलेन से नीचे पुनपुन नदी में फेंक दिया. लेकिन, लड़की भी बहादुर निकली और पुनपुन नदी से तैर कर किनारे आ पहुंची,फिर फतुहा थाने को जानकारी दे दी. पुलिस ने मात्र एक घंटे के अंदर ही प्रेमीसमेतउसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी फतुहा इलाके के रहने वाले है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा के प्रेमी ने ही उसे कॉल करके मिलने के लिए बुलाया था. फिर उसके आते ही प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों को बुला लिया. इसके बाद चारों ने लड़की के साथ सामूहिकदुष्कर्म की घटना को अंजामदिया.दुष्कर्म के बाद आरोपी लड़कों ने छात्रा की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की और उसे मरा समझ कर नदी में फेंकदिया.हालांकिपीड़िता किसीतरह तैरकर नदी से बाहर निकलने मेंसफल हो गयी.

दरअसल, लड़के जब गला दबा रहे थे तब उसने अपनी जान बचाने की आखरी कोशिश कीऔर उसने मरने का नाटक किया. लड़की को मरा समझकर लड़कों ने पुनपुन नदी में फेंक दियाऔर मौके से फरार हो गये. लड़की तैरना जानती थीऔर वह नदी से बाहर आ गयी.जिसके बाद थाने पहुंचकर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर फतुहा डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र एक घंटे के अंदर प्रेमी व तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अब भी फरारबतायाजारहा है. पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है और 24 घंटे के अंदर चार्जशीट भी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें