पांच दिनों में स्टॉक हुआ वैध करार
पटना/बिहटा. बालू के भंडारण को लेकर हुए खेल का एक मामला सामने आया है. जिला खनन पदाधिकारी ने जिस भंडारित स्टॉक को 22 मई को अवैध बताते हुए मामला दर्ज कराया था, उसी खनन पदाधिकारी ने 31 मई को हुई एसएसपी की छापेमारी में इस भंडारको वैध करार दिया. दरअसल जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार […]
पटना/बिहटा. बालू के भंडारण को लेकर हुए खेल का एक मामला सामने आया है. जिला खनन पदाधिकारी ने जिस भंडारित स्टॉक को 22 मई को अवैध बताते हुए मामला दर्ज कराया था, उसी खनन पदाधिकारी ने 31 मई को हुई एसएसपी की छापेमारी में इस भंडारको वैध करार दिया. दरअसल जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार अंबष्ट ने 22 मई को बिहटा थाना में लई में अवैध रूप से किये गए बालू स्टॉक पर मामला दर्ज कराया था. इस मामले की जांच के लिए एसआई अभिराम शर्मा आईओ बनाये गये.