पटना. राज्य के उत्क्रमित छपरा नगर निगम, बरबीघा नगर पर्षद और फतुहा नगर परिषद का चुनाव रविवार को कराया जायेगा. तीनों नगर निकायों के लिए मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि रविवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. छपरा नगर निगम के 45 वार्डों के लिए 145 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है.