पटना:बिहार के इकलौते डेंटल कॉलेज में दाखिला लेनेवाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नामांकन पर लगायी गयी रोक हटा ली गयी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों […]
पटना:बिहार के इकलौते डेंटल कॉलेज में दाखिला लेनेवाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नामांकन पर लगायी गयी रोक हटा ली गयी है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता कर पटना डेंटल कॉलेज में 2017–18 में नामांकन की अनुमति देने का अनुरोध किया. स्वास्थ्य मंत्री के अनुरोध पर डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसकी अनुमति दे दी. अब पटना डेंटल कॉलेज की चालीस सीटों पर इस बार प्रथम वर्ष में नामांकन हो सकेगा.
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अधिकारियों ने पटना डेंटल कॉलेज में नामांकन पर रोक की जानकारी दी थी. नामांकन की अनुमति मिलने के बाद बीसीइसीइबी, पटना को नीट, 2017 के सफल अभ्यर्थियों से द्वितीय और उसके बाद होनेवाली काउंसलिंग में पटना डेंटल कॉलेज के लिए सीट आवंटित करने का निर्देश दिया गया.