स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राह आसान

पटना : प्रदेश में चल रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अभ्यर्थियों के आवेदन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के लिए कंपनी को बदल दिया गया है. अब हरियाणा की पैरिग्रीन गार्डेंस कंपनी आवेदनों की थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन करायेगी. इससे अब छात्रों को क्रेडिट कार्ड बनाने में राह आसान होगी. पहले यह काम संक्षिप्त टेक्नोलॉजी प्राइवेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:03 AM
पटना : प्रदेश में चल रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अभ्यर्थियों के आवेदन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के लिए कंपनी को बदल दिया गया है. अब हरियाणा की पैरिग्रीन गार्डेंस कंपनी आवेदनों की थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन करायेगी. इससे अब छात्रों को क्रेडिट कार्ड बनाने में राह आसान होगी.

पहले यह काम संक्षिप्त टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा फर्जी गारंटी दिये जाने के बाद उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई भी की गयी. इसके बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारी और अन्य विभागों के पदाधिकारी आवेदनों की फिजिकल वेेरिफिकेशन के लिए जा रहे हैं.

इसमें निर्धारित 15 दिन से अधिक समय लग रहा था, जिसकी वजह से अब शिक्षा विभाग नयी कंपनी पैरिग्री गार्डेंस को आवेदन की कॉपी ऑनलाइन भेजेगी और आवेदक जहां नामांकन लेने वाला है, वहां फीस स्ट्रक्चर की जांच करायेगी. इसके बाद 15 दिनों में वह अपनी रिपोर्ट भी दे देगी. इससे अब ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिल सकेगा.

तैयार किया गया फेसबुक पेज
प्रदेश में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा विभाग ने फेसबुक पेज तैयार किया है. साथ ही गुगल में भी विज्ञापन देकर युवाओं को आकर्षित किया जा रहा है. अब तक एक लाख से ज्यादा क्लिक होने का दावा किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने 230 अंगीभूत कॉलेजों, 235 बीएड और इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों की काउंसेलिंग करायी है. छात्रों को स्कीम के बारे में जानकारी दी गयी और कैसे वे इसका लाभ उठा सकते हैं, उसके बारे में भी बताया गया. शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहले 70 मास्टर ट्रेनर को तैयार किया और उनके जरिये सभी जिलों में एक साथ छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग की गयी.

Next Article

Exit mobile version