Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच 72 फीसदी मतदान
फतुहा नप चुनाव . इवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य, मतों की गिनती कल, स्ट्रांग रूम पहुंची इवीएम पटना सिटी/ फतुहा : हंगामा व झड़प के बीच रविवार को फतुहा नगर पर्षद में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हुआ. चुनाव मैदान में उतरे 25 वार्डों के 122 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 72 फीसदी वोटिंग के […]
फतुहा नप चुनाव . इवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य, मतों की गिनती कल, स्ट्रांग रूम पहुंची इवीएम
पटना सिटी/ फतुहा : हंगामा व झड़प के बीच रविवार को फतुहा नगर पर्षद में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हुआ. चुनाव मैदान में उतरे 25 वार्डों के 122 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 72 फीसदी वोटिंग के साथ इवीएम में कैद हो गया.
अनुमंडल प्रशासन की ओर से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गयी तैयारियों के बीच 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी ललित भूषण रंजन ने बताया कि छिटपुट हो- हल्ला व घटनाओं को छोड़ 33 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतगणना आठ अगस्त मंगलवार को करायी जायेगी.
फर्जी वोटर को खदेड़ा : वार्ड संख्या 13 के व्यापार मंडल में बने मतदान केंद्र पर फर्जी वोटर की ओर से वोटिंग किये जाने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों का दल वहां पहुंचा और फर्जी वोटर को खदेड़ा. इसी प्रकार वार्ड संख्या दो में एक बूथ पर दोपहर दो बजे तक 88 फीसदी मतदान की बात उठी, तो अधिकारियों ने सत्यता की जांच की.
बाइक लाने पर हंगामा : वार्ड संख्या 27 के नगर पंचायत कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया, जब दस दिन पहले हुए प्रसव के बाद बहन को वोट दिलाने बाइक लेकर एक युवक वहां पहुंच गया और बाइक को मतदान केंद्र तक ले गया. इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई की. बहन बचाने आयी, तो उसे भी धक्का दे दिया. इसी बात पर हंगामा हुआ. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
गश्ती पर रहे अधिकारी : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 15 पेट्रोलिंग पार्टी, आठ सेक्टर दंडाधिकारी, दो जोनल दंडाधिकारी व एक सुपर जोनल दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. साथ ही वार्ड संख्या 22 में एक चलंत मतदान केंद्र बनाया गया था. तैनात अधिकारियों का जत्था दिन भर गश्ती पर रहा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला.
मतगणना स्थल पहुंचायी गयी इवीएम : मतदान समाप्ति के उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम को राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग बनाये गये मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का कार्य आरंभ हुआ, जो देर शाम तक चला. आठ अगस्त को मतों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से आरंभ होगा. बताते चलें कि फतुहा नगर पर्षद में 27 वार्ड हैं, जिनमें वार्ड संख्या 16 से संतोष कुमार व 17 से रूपा कुमारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. इस तरह अब 25 वार्डों में 122 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
पिंक बूथों पर दिखा उत्साह : प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या आठ और 11 के पिंक बूथों पर भारी उत्साह के साथ मतदाताओं ने मतदान किया. पिंक बूथ पर सीडीपीओ अनीता जायसवाल के नेतृत्व में सभी महिला मतदानकर्मी तत्परता के साथ मुस्तैद दिखे.
वहीं, पिंक बूथ पर व्यवस्था से मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. नगर पर्षद चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, डीएसपी अनोज कुमार, डीएसपी बाढ़ मनोज कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष नसीम अहमद, समेत डीसीएलआर ललित रंजन भूषण आदि पदाधिकारी मुस्तैद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement