अब मरने के बाद भी शांति देवी की आंख देख सकेगी दुनिया

पटना : राजधानी के एसपी वर्मा रोड निवासी शांति देवी की आंखें मरने के बाद भी दुनिया देख सकेंगी. रविवार को उनकी मृत्यु के बाद परिजनों ने उनकी आंखें आइजीआइएमएस को दान कर दी. उनके इस पहल पर एसपी वर्मा रोड स्थित शांति देवी के आवास पर जाकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्वर्गीय शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:17 AM
पटना : राजधानी के एसपी वर्मा रोड निवासी शांति देवी की आंखें मरने के बाद भी दुनिया देख सकेंगी. रविवार को उनकी मृत्यु के बाद परिजनों ने उनकी आंखें आइजीआइएमएस को दान कर दी. उनके इस पहल पर एसपी वर्मा रोड स्थित शांति देवी के आवास पर जाकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्वर्गीय शांति देवी को मरणोपरांत प्रेरणा दूत सम्मान से विभूषित करते हुए परिजनों को भी सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि सभी परिजनों ने समाज के सामने मिसाल पेश की है.
उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया जाता है, लेकिन दानकर्ता की मृत्यु होने के उपरांत परिजनों को दान की जानकारी के अभाव अथवा विभिन्न प्रकार के भ्रांतियों से नेत्रदान नहीं हो पाता है. शांति देवी के परिजनों ने खुद भी नेत्र दान की इच्छा जतायी है, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायी है. डीएम ने बताया कि दूसरी ओर मनोज अग्रवाल की मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने भी उनका नेत्र दान किया है.
5000 लोगो ने नेत्रदान का संकल्प लिया
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वर्गीय शांति देवी के परिजनों ने आगे बढ़ कर आइजीआइएमए से संपर्क किया और नेत्र दान सुनिश्चित करायी. परिजनों ने बताया कि नेत्रदान में मात्र कॉर्निया ही निकाली जाती है इससे मृतक के चेहरे पर किसी तरह का कोई निशान नहीं होता है, आंख का बाहरी हिस्सा यथावत रहता है. इसको लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां हैं. इसे दूर करना जरूरी है. सभी को नेत्रदान के लिए आगे आना चाहिए. हमारा पूरा परिवार नेत्रदान के अभियान में अपना सहयोग करेगा, ताकि नेत्रहीन लोगों को रोशनी मिले.
जिला प्रशासन की पहल ऑपरेशन दृष्टि के तहत अभी तक लगभग पांच हजार लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया है. इसमें 500 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने भी नेत्र दान का संकल्प लिया है. जिलाधिकारी ने दान दाताओं के परिजनों से अपील की है कि मौत के बाद संकल्प के अनुरूप नेत्रदान के लिए निकट के हॉस्पिटल से तत्काल संपर्क करें. मौत के छह घंटे बाद तक कॉर्निया निकाला जा सकता है.
मंजू ने जतायी शरीर दान करने की इच्छा
एसपी वर्मा रोड की रहने वाली मंजू जैन ने भी जिलाधिकारी के समक्ष पूरा शरीर दान करने की इच्छा बतायी है. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो साल से इस इच्छा के साथ जी रही हैं, लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई है. डीएम ने उनके इस संकल्प की सराहना करते हुए दान के लिए आइजीआएमएस में संपर्क करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version