जन्म तिथि में फेरबदल कर फॉर्म भरा, तो स्कूल प्रधान पर भी होगी कार्रवाई

पटना : बिहार बोर्ड में विद्यार्थियों द्वारा अपनी आयु कम करके फार्म भरने की कई बार शिकायतें मिलती रही हैं. इसको रोकने के लिए अब बिहार बोर्ड की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है. पिछले वर्षों के दौरान ऐसे मामलों में जांच के दौरान आम तौर पर स्कूल के प्रधानाध्यापकों की अनदेखी सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:18 AM
पटना : बिहार बोर्ड में विद्यार्थियों द्वारा अपनी आयु कम करके फार्म भरने की कई बार शिकायतें मिलती रही हैं. इसको रोकने के लिए अब बिहार बोर्ड की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है. पिछले वर्षों के दौरान ऐसे मामलों में जांच के दौरान आम तौर पर स्कूल के प्रधानाध्यापकों की अनदेखी सामने आयी है.
इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने विद्यालय प्रधानों को सख्त हिदायत दी है. अब अगर किसी व्यक्ति ने कम उम्र कर फॉर्म भरा तो विद्यार्थी के साथ ही विद्यालय प्रधान पर भी कार्रवाई की जायेगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सही जन्म तिथि अंकित नहीं रहने पर मेडिकल जांच कराने की बाध्यता होती है और परीक्षाफल तक लंबित रखा जाता है.
इसलिए अब ऐसे मामलों के प्रमाणित होने पर संबंधित विधायल प्रधान जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विद्यालय प्रधानों को सलाह दी कि जन्म तिथि एवं निवास स्थान के संबंध में आश्वस्त होने के बाद ही ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें.
जन्म तिथि व स्थान को छुपा कर भी कई छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं. ऐसे आवेदकों की जांच स्कूल स्तर पर भी करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके अगर कोई पकड़ा जायेगा, तो स्कूल के प्रधान पर भी कार्रवाई की जायेगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Next Article

Exit mobile version