महिला विधायक ने डीएसपी के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

पटना के एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज पटना : मसौढ़ी से आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी ने मसौढ़ी के डीएसपी सुरेंद्र पंजियार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ पटना के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि दो अगस्त को धनरुआ थाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:20 AM
पटना के एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज
पटना : मसौढ़ी से आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी ने मसौढ़ी के डीएसपी सुरेंद्र पंजियार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ पटना के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया है.
विधायक ने आरोप लगाया है कि दो अगस्त को धनरुआ थाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज कर अपमानित किया गया. इस दौरान जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया. विधायक ने दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पटना के एससी/एसटी थाने में कांड संख्या 11 /17 के तहत मामला दर्ज कराया है.
विधायक ने तीन अगस्त को ही एसएसपी मनु महाराज व एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद थाने ने सीआइडी विंग को जानकारी दी. इधर लगातार थाने पर विधायक और उनके सहयोगी दबाव बनाये हुए थे. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 6 अगस्त को थाने में केस दर्ज किया गया. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि बीते दो अगस्त को पुलिस के खिलाफ सैकड़ों लोग थाना के गेट पर धरना-प्रदर्शन दे रहे थे.
मैं भी जनता के समर्थन में बैठ गयी. इस दौरान डीएसपी सुरेंद्र पंजियार ने मुझे वार्ता के लिए बुलाया. वार्तालाप के दौरान डीएसपी ने मेरे अभद्र व्यवहार किया, अपमानित किया, गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. विधायक रेखा देवी ने कहा कि बिना महिला आरक्षी के पुरुष पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार करने से मुझे अघात पहुंचा हैं. मैंने केस दर्ज कराया है. साथ ही विधानसभा में भी आवाज उठायी जायेगी.
क्या है मामला
एक अगस्त को धनरुआ थाना क्षेत्र के साण्डा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में मंटू को गिरफ्तार किया था. मंटू पुलिस कस्टडी से भाग गया.
इसके बाद पुलिस ने पूर्व मुखिया पति राजेश विंद समेत अन्य लोगों को थाने पर फोन करके बुलाया और फिर दबाव बनाया कि मंटू को बुलाओ तभी छोड़ेंगे. इसके बाद भीड़ थाने पर जमा हो गयी. शाम को सात बजे मंटू भी थाने पहुंचा. विधायक का आरोप है कि मंटू की जांच की गयी, ब्रेथ एनालाइजर से परची नहीं निकली फिर भी उसे जेल भेज दिया गया. इसी बात को लेकर थाने पर दो अगस्त को धरना चल रहा था, जिसमें वह शामिल होने गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version