शराब पीने के आरोप में हटाये गये रानीतालाब के थानेदार

पटना : शराबबंदी को लेकर लापरवाह थानेदार इन दिनों पुलिस अधिकारियों के टारगेट पर हैं. बिहटा, दीघा, खाजेकलां के बाद अब रानीतालाब के थानेदार राजेश कुमार सिंह को शराब पीने के आरोप में हटा दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने विक्रम के अंचल निरीक्षक अजीत कुमार की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:21 AM
पटना : शराबबंदी को लेकर लापरवाह थानेदार इन दिनों पुलिस अधिकारियों के टारगेट पर हैं. बिहटा, दीघा, खाजेकलां के बाद अब रानीतालाब के थानेदार राजेश कुमार सिंह को शराब पीने के आरोप में हटा दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने विक्रम के अंचल निरीक्षक अजीत कुमार की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है. नये थाना प्रभारी के रूप में घोसवरी के मुकेश कुमार शर्मा को रानीतालाब का कमान सौंपा गया है.
दरअसल एक सप्ताह पहले राजेश कुमार सिंह को रानीतालाब थाने की कमान सौंपा गया था. स्थानीय लोगों ने उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ वरीय पुलिस अधीक्षक से गंभीर शिकायत की थी. एसएसपी मनु महाराज ने अंचल निरीक्षक, बिक्रम से जांच करने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने थाना प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दिया. एसएसपी मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए रानीतालाब थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को हटा दिया है. नये थाना प्रभारी के रूप में घोसवरी के मुकेश कुमार शर्मा को रानीतलाब का कमान सौंपा गया है. इधर ऐसे हीएक शिकायत राजधानी जिले के एक रीडर के खिलाफ भी मिली है. रिपोर्ट आने के बाद रीडर पर भी गाज गिर सकती है.

Next Article

Exit mobile version