पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर सामुदायिक भवन के समीप में स्थित आरा मशीन की बुधवार की तड़के आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में करीब 30 लाख रुपये से अधिक की लकड़ी के नुकसान का अनुमान है.फायर बिग्रेड की चार यूनिट ने पहुंच कर पांच घंटे से भी अधिक समय में आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही वजह
बुधवार की सुबह चार बजे के करीब आग की तेज लपटे निकलने लगी और देखते-देखते प्रचंड हो गयी. आरा मशीन में मौजूद मालिक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र मुन्ना ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड व स्थानीय थाना को दी. साथ ही आसपास के घरों से पानी लाकर लोगों ने एक हद तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर दो दमकल पटना सिटी फायर स्टेशन से पहुंची.
लेकिन स्थिति गंभीर होते देख दो और दमकल बुलाया गया. इसके पांच घंटे के मशक्कत के बाद सुबह नौ बजे तक आग को बुझाने में दमकल कर्मी सफल रहे. हालांकि पीड़ितों की मानें तो अगलगी की घटना में 30 लाख से अधिक की लकड़ी जल कर नष्ट हो गयी. थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि अगलगी का ठोस कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई है. इधर अगलगी के बाद पीड़ित परिवार कुछ नहीं बोल पा रहे है.