पारा 40 के पार, अभी राहत की उम्मीद नहीं
पटना : पिछले चार दिनों से तापमान में रोजाना वृद्धि हो रही है. इससे गरमी की तपिश बढ़ गयी है. दोपहर में सड़क पर चल पाना भी मुश्किल हो रहा है. चेहरा झुलस जा रहा है. यह सिलसिला अभी रुकनेवाला भी नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों […]
पटना : पिछले चार दिनों से तापमान में रोजाना वृद्धि हो रही है. इससे गरमी की तपिश बढ़ गयी है. दोपहर में सड़क पर चल पाना भी मुश्किल हो रहा है.
चेहरा झुलस जा रहा है. यह सिलसिला अभी रुकनेवाला भी नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक लोगों को गरमी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. तापमान में और बढ़ोतरी होगी. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.4 व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन व दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह स्थिति करीब-करीब पूरे सूबे की है