बिहार : कांवरियों से भरी बस पलटी, 30 कांवरिये घायल, 10 की हालत गंभीर

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में नेशनल हाइवे 31 पर सोमवार की देर रात बस पलट जाने से दो दर्जन से ज्यादा कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक बस मधुबनी से सुल्तानगंज जा रही थी, अचानक अपना नियंत्रण खोने से पलट गयी. बताया जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:02 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में नेशनल हाइवे 31 पर सोमवार की देर रात बस पलट जाने से दो दर्जन से ज्यादा कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक बस मधुबनी से सुल्तानगंज जा रही थी, अचानक अपना नियंत्रण खोने से पलट गयी. बताया जा रहा है कि इसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा कांवरिये घायल हो गये, जिनमें 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके से बस का ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अलावा बस में सवार कांवरियों की मानें, तो इस हादसे के लिए लोग ड्राइवर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

घायलों में कांवरिया नवीन, सुनील,संजय,सुशील, रामप्रसाद, अनीता देवी, उषा देवी, पंकज कुमार, रामचंद्र मंडल, अंजलेश कुमार,सीता देवी, जयराम ठाकुर, राजनारायण सिंह सहित अन्य शामिल हैं. घटना के बाद उसी रास्ते से मुंगेर से पटना जा रहे एक एंबुलेंस ने बस के अंदर दबे कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर स्थिति में घायल लोगों का इलाज मोकामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. कांवरियों ने बताया कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत पिपराघाट गांव से पचास कांवरिया बस में सवार होकर सुल्तानगंज जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक बस का ड्राइवर काफी लापरवाह था और बस को काफी तेज गति से भगा रहा था. अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह घटना मोर गांव के पास हुई है. कांवरियों ने बताया कि बस ड्राइवर को पहले ही बताया गया था कि इतनी तेज गति से बस को न चलाये लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें-
मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस अंधेरे में, बढ़ रहा आक्रोश

Next Article

Exit mobile version