पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र तेजस्वी यादव को जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना करने के दौरान आज मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन टूटने के लिए भारतीय जनता पार्टी से अधिक नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया. साथ ही राहुल गांधी पर सीधी टिप्पणीकरनेसे बचने वाले लालू प्रसाद यादवनेआजउनकाबचाव किया औरगुजरातके बनासकांठामें उन पर हुए हमलेक लिएभाजपा-आरएसएसको जिम्मेवार बताया. न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लालूप्रसादयादव ने कहा किराहुलगांधी को इ लोग टारगेटकिये हैंहत्या करने का बीजेपी-आरएसएस. राहुल गांधी को ये लोग मिटानाचाहते हैं.
Rahul Gandhi ko ei log target kiya hai hatya karne ka BJP-RSS, Rahul Gandhi ko mitaana chaahta hai: RJD Chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/sE5tVYCxae
— ANI (@ANI) August 8, 2017
लालूप्रसादयादव नेमहागंठबंधन से नीतीश कुमार को अलगाव को पॉलिटिकल सूसाइडकी संज्ञा दी.उन्होंने कहा कि वे फासिस्ट ताकतों की हाथों में खेल रहे हैं.
लाठी से लैपटॉप तक, तेजस्वी यादव ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
उन्होंने कहा कि गंठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं. मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उन्होंने कोई गंठबंधन नहीं तोड़ा है, नीतीश कुमार खुद गंठबंधन छोड़ कर आये हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को हम सत्ता से बाहर निकाल कर रहेंगे.
वहीं, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह बात हम जनता को बताने जा रहे हैं.