पहली बार राहुल गांधी के बचाव में उतरे लालू यादव, कहा – उनकी हत्या करने का है टारगेट

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र तेजस्वी यादव को जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना करने के दौरान आज मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन टूटने के लिए भारतीय जनता पार्टी से अधिक नीतीश कुमार को जिम्मेवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:10 PM

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र तेजस्वी यादव को जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना करने के दौरान आज मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन टूटने के लिए भारतीय जनता पार्टी से अधिक नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया. साथ ही राहुल गांधी पर सीधी टिप्पणीकरनेसे बचने वाले लालू प्रसाद यादवनेआजउनकाबचाव किया औरगुजरातके बनासकांठामें उन पर हुए हमलेक लिएभाजपा-आरएसएसको जिम्मेवार बताया. न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लालूप्रसादयादव ने कहा किराहुलगांधी को इ लोग टारगेटकिये हैंहत्या करने का बीजेपी-आरएसएस. राहुल गांधी को ये लोग मिटानाचाहते हैं.

लालूप्रसादयादव नेमहागंठबंधन से नीतीश कुमार को अलगाव को पॉलिटिकल सूसाइडकी संज्ञा दी.उन्होंने कहा कि वे फासिस्ट ताकतों की हाथों में खेल रहे हैं.

लाठी से लैपटॉप तक, तेजस्वी यादव ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

उन्होंने कहा कि गंठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं. मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उन्होंने कोई गंठबंधन नहीं तोड़ा है, नीतीश कुमार खुद गंठबंधन छोड़ कर आये हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को हम सत्ता से बाहर निकाल कर रहेंगे.

वहीं, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह बात हम जनता को बताने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version