सांसद पप्पू यादव ने लगाया संगीन आरोप, बालू माफियाओं के साथ बिहार में हो रही बारगेनिंग

पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव ने बिहार में बालू माफिया के साथ बारगेनिंग की आशंका जतायी है. पटना स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन मेंसांसदपप्पू यादव ने आज कहा कि आखिर साक्ष्‍य होने के बावजूद भी बालू माफियाओं की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं हो पा रही है. क्‍या सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 5:48 PM

पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव ने बिहार में बालू माफिया के साथ बारगेनिंग की आशंका जतायी है. पटना स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन मेंसांसदपप्पू यादव ने आज कहा कि आखिर साक्ष्‍य होने के बावजूद भी बालू माफियाओं की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं हो पा रही है. क्‍या सरकार ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. क्‍या नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी शिवदीप लांडे की रिपोर्ट, रोहतास में मनु महराज पर फायरिंग और पत्‍थर घोटाले की जांच सीबीआइ से करवायेंगे.

सांसद पप्पू यादव ने सवालकरते हुए कहा कि मध्‍य प्रदेश में संजय सिंह की बेटी की शादी में कृष्‍ण मोहन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, बबन सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुभाष प्रसाद यादव और अशोक कुमार जैसे लोग शामिल थे. मगर, उनकी गिफ्तारी क्‍यों नहीं हो रही है. जबकि इस मामले में नाविक तक गिरफ्तार हो रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे शक है कि माफियाओं के साथ बारगेनिंग हो रही है. आखिर सुभाष यादव ने किस को पैसा नहीं दिया.

साथ ही सांसद ने बिहार सरकार पर खास वर्ग या जाति को टारगेट करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि नयी सरकार का निर्माण बिहार के विकास के लिए हुआ है इसलिए माफिया को टारगेट किया जाना चाहिए न कि खास वर्ग या जाति के लोग को. इससे गलत संदेश जा रहा है. उन्‍होंने नीतीश कुमार से लालू प्रसाद के एजेंडे को बंद करने की बात करते हुए कहा कि राजदप्रमुख और उनके परिवार के लोग एजेंडे के लायक नहीं रहे. लालूयादव ने जो किया, इसके लिए उन्‍हें कानून सजा देगा. मगर उन पर टारगेट करनेसे बिहार में जातीय उन्‍माद पैदा होगा.

सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्‍य का दर्जा केंद्र सरकार से जल्‍द से जल्‍द दिलाने का भी आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि अब दोनों जगह एक जैसी सरकार है, तो नीतीश कुमार को विकास की गति तेज करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलकर बिहार का हक दिलवाएं. उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्‍य में एनडीए की सरकार है. अब बिहार की सरकार का नेतृत्‍व देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का है. इसलिए विशेष पैकेज के साथ फरक्‍का का नवनिर्माण के लिए तत्‍परता दिखाने की जरूरत है.

पप्पू यादव ने उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव की पदयात्रा पर तंज करते हुए कहा कि एक व्‍यक्ति और एक परिवार9 अगस्त से पदयात्राशुरू करने जा रहा है. एक गठबंधन विकास की ओर ध्‍यान न देकर बांटने पर ध्‍यान दे रहा है, तो दूसरा सत्ता बचाने पर. वहीं, जन अधिकार पार्टी (लो) ‘शिक्षा बचाओ, बिहार बचाओ’ अभियान के तहत क्रांति दिवस के अवसर पर 9 अगस्‍त को पटना के श्री कृष्‍ण मेमोरियल हॉल में चार हजार छात्रों के साथ हल्‍ला बोलेगी.

ये भी पढ़ें…बालू के अवैध उत्खनन पर हाइकोर्ट सख्त, बालू माफियाओं पर कार्रवाई का ब्योरा सरकार से मांगा

Next Article

Exit mobile version