बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 28 एजेंडों पर लगी मुहर, कृषि के लिए 145 करोड़ रुपये मंजूरी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल की आज संपन्न हुई बैठक में कुल 28 एजेंडोंऔरतीनविधेयकों पर मुहर लगी है. मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि के लिए सरकार ने 129 करोड़ रुपये मंजूर की गयी है. इसके साथ हीपीएमफसलबीमायोजना के लिए145करोड़ रुपये, भागलपुर कृषि विवि के लिए 114 करोड़ रुपये, जैविक खेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:19 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल की आज संपन्न हुई बैठक में कुल 28 एजेंडोंऔरतीनविधेयकों पर मुहर लगी है. मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि के लिए सरकार ने 129 करोड़ रुपये मंजूर की गयी है. इसके साथ हीपीएमफसलबीमायोजना के लिए145करोड़ रुपये, भागलपुर कृषि विवि के लिए 114 करोड़ रुपये, जैविक खेती के लिए 60 करोड़ रुपये, बिहार विकास मिशन के लिए 120 और गया सीवरेज प्लांट के लिए 370 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है.

साथ ही एससी-एसटी, प्लस टू स्कूलों उत्क्रमित किये जाने का फैसला भी लिया गया है. वहीं 84 अनुमंडलों मेंमत्स्य प्रसारपदाधिकारी नियुक्त होंगे.जबकि एमिटीविविको मंजूरी दी गयी है.जिसकेबाद एमिटीबिहार का तीसरा निजी विवि होगा.वहीं भागलपुर में ट्रिपल आइटी की स्थापनाहोगी.इसके लिए 44 करोड़ रुपये मंजूर की गयी है.

Next Article

Exit mobile version