16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू बन जायें वाल्मीकि तो भाजपा उन्हें लगा लेगी गले : नित्यानंद राय

पटना :बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने आज कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अगर अंगुलीमान डाकू से वाल्मीकि बन जाये तो भाजपा उन्हें गले लगा लेगी. अपने किये गलत कामों का प्रायश्चित करें, साबित करें कि लोहिया अौर जेपी की आत्मा उनमें प्रवेश कर गयी है और भाजपा लालू प्रसाद […]

पटना :बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने आज कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अगर अंगुलीमान डाकू से वाल्मीकि बन जाये तो भाजपा उन्हें गले लगा लेगी. अपने किये गलत कामों का प्रायश्चित करें, साबित करें कि लोहिया अौर जेपी की आत्मा उनमें प्रवेश कर गयी है और भाजपा लालू प्रसाद के अच्छे कामों व उनके व्यवहार का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर भाजपा राजद सुप्रीमो के काम व दुराचार से बिहार को तबाह नहीं होने देगी. बिहार को बचाने और संवारने के लिए ही भाजपा बिहार सरकार में शामिल हुई है. इससे भ्रष्टाचारियों को कड़ा संदेश गया है. बिहार सरकार ने भी भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का निर्णय लिया है.

भाजपा का ”विकास युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार” संकल्प समारोहमेंअपनेसंबोधन के दौरान नित्यानंद राय ने आगे कहा कि 1990 में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले एक नौजवान (लालू प्रसाद) जो अपने आप को लोहिया और जेपी शिष्य बताता था, उसे भाजपा ने समर्थन किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी 125 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी इन्हीं में शामिल हैं, जिनकी चिंता प्रधानमंत्री करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. बिहार के 11 करोड़ के लोग उनके साथ हैं. प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करना है.

राजद ने की बिहार के विकास को रोकने की कोशिश : नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि उनके विभाग में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कोई नया काम शुरू नहीं किया. एनडीए शासन काल की योजनाओं का ही वे उद्घाटन करते रहे. जिस लोहिया चक्र का शुभारंभ किया गया वह राजीव रंजन सिंह के मंत्री रहते शुरू हुआ. भाजपा विकास की राजनीति करने वाली है और उसके पास दूसरा काम नहीं है. राजद की ओर से जो काम शुरू की गयी उसे रोकने की कोशिश की गयी और बिहार के विकास को बाधित किया गया. भाजपा आने वाले ढाई तीन साल में सारे अधूरे काम को पूरा करेगी.

बिहारमें आयेगाबदलाव : प्रेम कुमार
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए जैविक कॉरीडोर बनेगा. इससे बिहार में बदलाव आयेगा. वे किसानों के पास जायेंगे और महाचौपाल लगाकर उनके बात सुनेंगे. प्रधानमंत्री की सोच कि किसानों की आमदनी दोगुणी हो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच कि बिहार का एक व्यंजन देश की थाली में हो, उसे पूरा किया जायेगा.

तेजप्रताप ने स्वास्थ्यसेवाको कर दिया है बीमार : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 12 अगस्त को एंबुलेंस सेवा लांच होने जा रही है. इसकी शुरुआत में 45 एंबुलेंस दिये जायेंगे अौर अगले तीन महीने में 250 एंबुलेंस समर्पित किये जायेंगे. साथ ही दिसंबर 2017 तक बिहार को कालाजार मुक्त बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने स्वास्थ्य सेवा को बीमार कर दिया है, अब उसे ठीक करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें