20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार एक साथ, विकास करने से कोई नहीं रोक सकता : सुशील मोदी

पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एलान किये गये 1.65 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की एक-एक राशि बिहार को मिलेगी. इस राशि को बिहार के विकास में इस्तेमाल किया जायेगा. मंगलवार को वे भाजपा कोटे के मंत्रियों के […]

पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एलान किये गये 1.65 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की एक-एक राशि बिहार को मिलेगी. इस राशि को बिहार के विकास में इस्तेमाल किया जायेगा. मंगलवार को वे भाजपा कोटे के मंत्रियों के अभिनंदन समारोह सह ”विकास युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार” के संकल्प सम्मेलन में बोल रहे थे.

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संकल्प सम्मेलन में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के विकास में विशेष पैकेज के 1.65 लाख करोड़ रुपये का सदुपयोग होगा. जिस क्षेत्र में जितनी राशि दी जा रही है उसे खर्च कर बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य के अलग-अलग इंजन चल रहे थे, लेकिन अब दोनों इंजन एक दूसरे से जुड़ गये हैं और डबल इंजन के सहारे बिहार तेजी से विकास करेगा. नया बिहार बनाने का संकल्प है और फिर से बिहार को विकास में ऊपर ले जाना है.

उपमुख्यमंत्री ने बिहार के सभी लोगों को आश्वस्त किया कि एनडीए की सरकार किसी को छोड़ कर नहीं, बल्कि सभी को लेकर चलेगी. प्रधानमंत्री का सपने सबका साथ, सबका विकास के आधार पर ही गरीबों, पिछड़ों, दलीतों का विकास पहले होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एक साथ आ गये हैं. इससे बिहार के विकास को कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों को नरेंद्र मोदी की झोली में देकर उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें