तेजस्वी और तेजप्रताप निकल पड़े जनादेश अपमान यात्रा पर, पूर्व सीएम राबड़ी ने लगाया तिलक

पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव मंगलवार दोपहर जनादेश अपमान यात्रा के लिए मोतिहारी के लिए रवाना हो गये. रवानगी के पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों पुत्रों के माथे पर तिलक लगाया और सफल यात्रा की कामना की. जुर्माने पर नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 7:33 AM
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव मंगलवार दोपहर जनादेश अपमान यात्रा के लिए मोतिहारी के लिए रवाना हो गये. रवानगी के पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों पुत्रों के माथे पर तिलक लगाया और सफल यात्रा की कामना की.
जुर्माने पर नीतीश कुमार नहीं दे रहे सफाई : तेजस्वी
जनादेश अपमान यात्रा पर निकलने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 20 हजार रुपये कोर्ट द्वारा जुर्माना किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने एक छात्र के किताब का नकल किया है. इसका जवाब मुख्यमंत्री नहीं दे रहे हैं.
उनको इसका जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि एक सुनियोजित कार्यक्रम के तरह मुख्यमंत्री ने वोट देनेवालों को अपमानित किया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी जनता को सब बात बतायेंगे कि नीतीश कुमार ने कैसे धोखा दिया है. जनता को इस बात की जानकारी दी जायेगी. नीतीश कुमार अब भाजपा की शरण में चले गये हैं.
दोनों पुत्रों को जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना करने के पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जमकर नीतीश कुमार पर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा को बिहार से लौटाया था. बिहार में भाजपा की दाल नहीं गल रही थी. उसी राज्य में नीतीश कुमार को भाजपा से गठबंधन करके हमारे बीच से भागना पड़ा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए मानसिंह, पलटू राम, रणछोड़ या आस्तीन का सांप कहना पड़ेगा. हमलोगों ने जो मुहिम छेड़ी थी, उसमें नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. भाजपा को हराकर जनता ने महागठबंधन को मैंडेट दिया था. जनता को धोखा देने में भाजपा से अधिक दोषी नीतीश कुमार है.
अमित शाह ने भी कहा कि उनलोगों ने नीतीश कुमार को नहीं तोड़ फोड़ किया. नीतीश कुमार भाजपा के साथ आ गये हैं. पहले से ही लोग नीतीश कुमार के बारे में जानकारी दे रहे थे. पर वह इस तरह की बातों पर विश्वास नहीं करते थे. पर नीतीश कुमार ऐसा आदमी निकला कि भाजपा से मिलकर मेरे बेटे, मेरे परिवार और पार्टी को नुकसान पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तो राजनीतिक आत्म हत्या कर ली है. अब उन पर कोई भी राजनीतिक दल विश्वास नहीं करेगा. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार अब नरेंद्र मोदी का जयकारा करें. मोदी उनको मिट्टी में मिला देगा, इसी बात का हमको अफसोस है. लालू ने कहा, 20 माह गुजर गये. लोकसभा चुनाव में दो साल बचा है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी इनको दो सीट देगी. वह अपना सिटिंग सीट नहीं देगी. ये लोग सुभाष यादव का नाम बालू माफिया के रूप में ले रहे हैं. इन लोगों जैसे ईमानदार लोगों का अभी वह कथा-कहानी सुन रहे हैं. हरियाणा में क्या हुआ.
एक आइएएस अधिकारी की बेटी को बीजेपी के विधायक ने गाड़ी से खींच लिया. आखिर महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलेंगी. अगर ऐसा नहीं है तो यह तय कर दो कि शाम छह बजे के बाद महिलाएं व लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलेंगी.

Next Article

Exit mobile version