Advertisement
बंद पड़े फाटक को ठीक करने का काम शुरू
मसौढ़ी : 30 करोड़ की लागत से निर्मित धनरूआ के लवाईच-रामपुर बराज के बंद पड़े फाटक की खबर प्रकाशित होने बाद जलसंसाधन विभाग सक्रिय हो गया. मंगलवार को जलसंसाधन विभाग के मेकैनिकल के मुख्य अभियंता केएन लाल समेत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता समेत कई पदाधिकारी व मेकैनिक आनन-फानन में बराज […]
मसौढ़ी : 30 करोड़ की लागत से निर्मित धनरूआ के लवाईच-रामपुर बराज के बंद पड़े फाटक की खबर प्रकाशित होने बाद जलसंसाधन विभाग सक्रिय हो गया. मंगलवार को जलसंसाधन विभाग के मेकैनिकल के मुख्य अभियंता केएन लाल समेत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता समेत कई पदाधिकारी व मेकैनिक आनन-फानन में बराज पर पहुंचे .सबसे पहले इन अधिकारियों ने बराज के बंद पड़े फाटक एवं जल स्तर का निरीक्षण किया .
इसके बाद इनके साथ आयी मेकैनिकल टीम ने बंद पड़े फाटक व अंडर स्लुइस गेट को ठीक करना शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक एक फाटक को दुरुस्त कर दिया गया था.
क्या कहते हैं मुख्य अभियंता :मुख्य अभियंता केएन लाल ने पांच फाटकों एवं दो स्लुइस गेटों के खराब होने से इनकार कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि आखिर पानी का इतना दबाव बढ़ जाने के बाद फाटक को क्यों नही उठाया जा सका, तो इस पर कुछ देर के लिए चुप्पी साध ली और कहा कि टीम आ गयी है. शाम तक ठीक कर दिया जायेगा .
क्या कहते हैं जिलाधिकारी : मंगलवार को धनरूआ पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारियों की टीम बराज पर पहुंची हुई है .तकनीकी जांच के बाद उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
दनियावां. प्रखंड के विभिन्न भागों में बहनेवाली नदियों में उफान से कई गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. दनियावां के सलालपुर जमींदारी बांध सलारपुर खंधा में लगभग 60 फुट कट चुका है, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी.
दो गांवों में दर्जनों राउंड गोलियां चलीं: इधर,थाना क्षेत्र के निमी गांव और सलालपुर गांव के बीच बांध काटने को लेकर मंगलवार की देर रात्रि दर्जनों राउंड गोलियां चलीं़ सलारपुर जमींदारी बांध कटने से निमी गांव के खंधे में लगी धान की फसल डूबने की संभावना थी़ धान की फसल को बचने के लिए निमी के किसान सलारपुर- निमी सड़क को काटने का प्रयास कर रहे थे इसका विरोध करने पर दोनों और से दर्जनों राउंड गोलियां चलायी गयीं़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची़
पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर: मसौढ़ी. पुनपुन नदी का जल स्तर खतरे के निशान से पार कर गया है़.मंगलवार को 1.65 सेंटीमीटर ऊपर था.दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में : फतुहा. बरसाती नदियों कोल्हरी व धोवा के उफान से प्रखंड के पितांबरपुर, मोहिदनपुर,गौरीपुनदा, कोलहर व मसाढ़ी के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement