फतुहा के गैंगरेप मामले में चार्जशीट दाखिल, रिपोर्ट व बयान कोर्ट को सौंपा
पटना : फतुहा थाने की पुलिस ने तीन अगस्त को जेठुली गांव में एक फैक्ट्री में हुए गैंगरेप मामले में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दिया है. वहीं घटना स्थल से मिले कपड़े को एफएसल को भेजा गया है. चार्जशीट के साथ पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट और बयान सौंपा गया है. गौरतलब है कि तीन […]
पटना : फतुहा थाने की पुलिस ने तीन अगस्त को जेठुली गांव में एक फैक्ट्री में हुए गैंगरेप मामले में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दिया है.
वहीं घटना स्थल से मिले कपड़े को एफएसल को भेजा गया है. चार्जशीट के साथ पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट और बयान सौंपा गया है. गौरतलब है कि तीन अगस्त की रात जेठुली गांव में एक फैक्ट्री में ले जाकर एक लड़की से उसके प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर गैंगरेप किया था. इसके बाद नारायणा गांव के पुनपुन नदी पर बने पुल से युवती को नदी में फेंक दिया. पर पीड़िता को तैरना आता था.वह करीब एक घंटे तक नदी में तैरने के बाद रात के 10 बजे विक्रमपुर गांव पहुंची और अपनी आपबीती लोगों को सुनायी.