चेन स्नैचर व पुलिस में मुठभेड़, पांच राउंड फायरिंग

क्राइम. दबोचा गया राधेश्याम उर्फ तनिक, राजू और जीतू मौके से फरार होने में सफल पटना : राजधानी में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी राधेश्याम उर्फ तनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार की सुबह में बोरिंग रोड के यमुना अपार्टमेंट के बगल वाली गली में चेन स्नैचर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 9:08 AM
क्राइम. दबोचा गया राधेश्याम उर्फ तनिक, राजू और जीतू मौके से फरार होने में सफल
पटना : राजधानी में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी राधेश्याम उर्फ तनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार की सुबह में बोरिंग रोड के यमुना अपार्टमेंट के बगल वाली गली में चेन स्नैचर को पकड़ने से पहले पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ भी हुई. अपराधियों ने पुलिस टीम को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस की तरफ से एएसआइ मनोज कुमार ने दो राउंड गोली चलायी.
इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी. पुलिस ने कुख्यात चेन स्नैचर राधेश्याम उर्फ तनिक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मौके से दो अपराधी राजू और जीतू फरार हो गये. तीनों ने मिल कर अलग-अलग पिस्टल से फायरिंग की थी. तनिक के पास से पुलिस ने लूट की चेन व मंगलसूत्र, दो पिस्टल, एक गोली, 7 मोबाइल, एक चाकू और मुठभेड़ वाली जगह से एक गोली का खोखा बरामद किया.
पटना पुलिस के लिए एक बार फिर से सीसीटीवी फुटेज बड़ी मददगार साबित हुआ. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में चेन स्नैचिंग की वारदातों में काफी तेजी आ गयी थी. चेन स्नैचिंग की कई वारदात तो सीधे कैमरे में कैद हो गयी. जिसमें अपराधियों का हुलिया कैद हो गया. एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले में एक टीम बनायी. डायल 100 में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गयी. हर दिन के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जाने लगी. कंट्रोल रूम से अपराधियों के रूट को चेक किया गया.
तनिक और उसका गैंग दानापुर, दीघा, राजीव नगर, शास्त्री नगर, एसके पुरी, बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली, गांधी मैदान, कदमकुआं होते हुए कंकड़बाग में अक्सर घटना को अंजाम दे रहा था. एक दिन में दो से तीन घटनाओं को अंजाम देता था. घटना को अंजाम देने के बाद रामकृष्णा नगर भाग जाते थे. इन अपराधियों ने चेन स्नैचिंग की अब तक 60 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. तनिक ने खुद से 25-30 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. तनिक रामकृष्णा नगर में रहता है. लेकिन, मूल रूप से वह शेखपुरा जिले के बयमानपुर टोला का रहने वाला है. इस गैंग का मुख्य सरगना राजू है.
राजू और जीतू गर्दनीबाग के रहने वाले हैं. बाइक चलाने में माहिर तनिक को बाइक चलाने के लिए राजू उसे तीन हजार रुपये अलग से दे रहा था. वारदात को अंजाम देने में जिस बाइक का यूज किया जा रहा था, उसे कुछ महीनों पहले ही बेऊर से चोरी की गयी थी. वहीं, अपराधियों को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय टीम की मेहनत को देख एसएसपी मनु महाराज ने 5 हजार रुपये का कैश में रिवॉर्ड दिया. एसएसपी ने कहा कि टीम को पुरस्कृत करने के लिए हेड क्वार्टर को जल्द ही लिखा जायेगा.
पुलिस, पत्रकार, पूर्व मंत्री की पत्नी से उड़ायी थी चेन
7 अगस्त को राखी के दिन रूपसपुर में पूर्व मंत्री की पत्नी को पिस्टल दिखा उनके गले से चेन ​झपट ली.
रूपसपुर में ही एक डीएसपी की पत्नी के गले से चेन झपटी.
12 मई को बुद्धा कॉलोनी में महिला पत्रकार के गले से चेन खींची.
12 मई को ही कंकड़बाग में जदयू नेता की पत्नी से चेन लूटी.
28 जून को पत्रकार संजीव कुमार की पत्नी से शास्त्रीनगर इलाके में चेन झपट फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version