नीतीश ने लालू पर अपरोक्ष रूप से बोला हमला, ”लालच भारत छोड़ो” का दिया नया नारा

पटना : महागठबंधन से अलग होने और भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार में नयी सरकार के गठन के फैसले के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे है. इसके जवाब में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में लालू यादव पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 4:45 PM

पटना : महागठबंधन से अलग होने और भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार में नयी सरकार के गठन के फैसले के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे है. इसके जवाब में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में लालू यादव पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर अपरोक्ष रूप से हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने आज लालच भारत छोड़ो का नया नारा दिया.

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिए बिना तंज कसा और कहा कि गांधी जी ने कहा था, अंग्रेजों भारत छोड़ो, लेकिन अाज लालच भारत छोड़ो नया नारा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को कहा था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो वैसे ही मेरे साथ और आपलोग भी कहिये ‘लालच भारत छोड़ो’. इसका कारण यह है कि पृथ्वी हमारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, लेकिन लालच को पूरा करने में सक्षम नहीं है. लालच में पड़ कर इसका दोहन करना खतरनाक है. वहीं लालची प्रवृत्ति समाज से दूर होगी तो यहां खुशहाली, प्रेम और भाईचारा का विकास होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालू माफिया पर भी हमला बोला है. सीएम ने कहा है कि बालू माफिया को जितना बालू खोदने का टेंडर मिलता है उससे ज्यादा बालू निकालते हैं. इसमें धंधेबाजी हो रही है. यदि इसके खनन की सीमा दो मीटर या एक मीटर होती है तो वे उससे ज्यादा खुदायी करते हैं. इसकी निगरानी करने वाले भी उनसे मिल जाते हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि बिहार में बहुत घोटालेबाज हो गये हैं. पता नहीं ये घोटालेबाज कहां-कहां से आ गये हैं.

ये भी पढ़ें…लालू ने कहा -शरद यादव पर बोतल, अंडा और चप्पल फेंकवाने की तैयारी, नीतीश खतरों से खेल रहे हैं

Next Article

Exit mobile version