17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड टॉपर होंगे सम्मानित, आयोजन कल

कार्यक्रम :- तिथि : 10 अगस्त, समय : दोपहर एक बजे, स्थान: श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. इस समारोह में पटना जिले से सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मानित किये […]

कार्यक्रम :- तिथि : 10 अगस्त, समय : दोपहर एक बजे, स्थान: श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल

पटना : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. इस समारोह में पटना जिले से सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मानित किये जायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की मौजूदगी होगी. इस मौके पर सीबीएसइ 10वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्र, 12वीं के हर संकाय के टॉप-तीन, आइसीएसइ बोर्ड और बिहार बोर्ड के 10वीं के टॉप-थ्री और 12वीं के हर संकाय के टॉप-थ्री स्टूडेंट्स सम्मानित होंगे. इसके लिए स्कूलों से टॉपर की सूची प्राप्त की जा रही है. अब तक दर्जनों स्कूलों ने यह सूची उपलब्ध करा दी है.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल से लेना होगा इंट्री पास
टॉपर सम्मान समारोह में शामिल के लिए इंट्री पास छात्रों को उनके स्कूल से मिलेंगे. छात्र अपना इंट्री पास स्कूल के प्राचार्य से प्राप्त करके इस समारोह में शामिल होंगे. क्योंकि सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए इंट्री पास होना जरूरी है. जिन विद्यालयों ने अपने छात्रों की सूची अभी तक जमा नहीं किया है, वो प्रभात खबर के ई-मेल आइडी ram.mukund@prabhatkhabar.in और brand.patna@prabhatkhabar.in पर एवं व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में आकर भी अपने स्कूल के टॉपरों की सूची जमा करा सकते हैं. अगर किसी तरह की दिक्कतें हों, तो प्रभात खबर के मोबाइल नंबर 9835447208 और 9835488761 पर संपर्क कर सकते हैं.

प्रभात खबर में उपलब्ध करा दी गयी है इन विद्यालयों की सूची
आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा, बीडी पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, बॉल्डिवन एकेडमी, कॉरमेल हाई स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, डीएवी वॉल्मी, डीएवी पुनाइचक, डॉ दुखन राम डीएवी, डॉ जीएल दत्ता डीएवी, डीपीएस, ज्ञान निकेतन, गर्ल्स हाई स्कूल शास्त्री नगर, गर्ल्स हाई स्कूल बांकीपुर, ब्यॉयज हाई स्कूल शास्त्रीनगर, बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय, होली मिशन स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, केदार नाथ गर्ल्स हाई स्कूल, कृष्णा निकेतन, लीड्स एशियन स्कूल, लिट्रा वैली, लोयला हाई स्कूल, में फ्लावर स्कूल, मदर इंटरनेशनल, न्यू ईरा हाई स्कूल, नोट्रेडम अकेडमी, पेटमर पब्लिक स्कूल, प्रकाश उच्च विद्यालय, प्रेमा लोक मिशन स्कूल, पटना संत माइकल्स स्कूल, पटना सेंट्रल स्कूल, रामलखन सिंह यादव सर्वोदय हाई स्कूल, आरपीएस स्कूल, रविंद्र बालिका, कन्य उच्च विद्यालय गुलजार बाग, शेरांस पब्लिक स्कूल, शिवम कॉन्वेंट, संत कैंरेस खगौल रोड, संत माइकल्स हाइ स्कूल, स्कॉलर एबोड, संत डोमनिक सेवियो हाइ स्कूल, सीताराम राजेंद्र प्रसाद कॉलेज, अश्विनी पब्लिक स्कूल फुलवारी, चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडारक, डॉन बास्को एकेडमी, घनश्याम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेडी वीमेंस कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय दानापुर फर्स्ट सिटिंग, संत कैरेंस हाइ स्कूल गोला रोड, वीणा विद्या निकेतन.

मौका अब भी, करायें अपनी इंट्री
बच्चे अपनी सूची अखबार में देख सकते हैं. स्कूल के प्राचार्य ,अभिभावक अपने बच्चों की सूची प्रतिभा सम्मान में शामिल करना चाहते हैं, तो पूर्ण विवरण के साथ उपरोक्त ई-मेल आइडी पर सम्मान समारोह से पूर्व भेज सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए प्रभात खबर द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें