बिहार के ”सिंघम” IPS शिवदीप लांडे साइबर पुलिस की शरण में, पढ़ें…क्या हैं मामला
मुंबई : बिहार के ‘सिंघम’ नाम से मशहूर आइपीएसअधिकारी शिवदीप लांडे वर्तमान में मुंबई के एंटी नार्कोटिक सेल (एएनसी) में अपनीसेवाएं दे रहे है. अपने काम करने के स्टाइल को लेकर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के युवाओं के बीच चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे का नामही क्रिमिनल्स और अंडरवर्ल्ड के लिए काफी होता है. हालांकि […]
मुंबई : बिहार के ‘सिंघम’ नाम से मशहूर आइपीएसअधिकारी शिवदीप लांडे वर्तमान में मुंबई के एंटी नार्कोटिक सेल (एएनसी) में अपनीसेवाएं दे रहे है. अपने काम करने के स्टाइल को लेकर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के युवाओं के बीच चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे का नामही क्रिमिनल्स और अंडरवर्ल्ड के लिए काफी होता है. हालांकि इस बार वे खुद ट्विटरट्रोल्स के निशाने पर आगयेहै और इस कारण सुर्खियों में है.
एनबीटी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को कुछ फर्जी ट्विटर हैंडल्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए चिट्ठी लिखी है. इनमें से कुछ ट्विटर अकाउंट शिवदीप के नाम से खोले गए हैं, जिनसेदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओंकेखिलाफ आपत्तिजनकशब्दों का उपयोग किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शिवदीप लांदे इस मामले में कानूनी सलाह ले रहेहै और जल्द इसको लेकर एफआइआर दर्ज करवायेंगे.
उधर,फर्जी ट्विटरहैंडल्स मामले में शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इन फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक करने का काम शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि आम लोगों के लिए मौजूद रहने को लेकर शिवदीप लांडे ने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स खोले थे, लेकिन बादमें उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके नाम से की फर्जी अकाउंट्स खुल गए.
जानकारीके मुताबिक शिवदीप लांदे के नाम से चलाए जा रहे इन फर्जी अकाउंट्सकेमाध्यम से पाकिस्तान की ऐटमी ताकत से लेकर इस बात तक पर चर्चा करते हैं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल पुलिस को ठीक से काम नहीं करने देते. आइपीएस लांडे ने खुद एक ट्वीट कर फर्जी अकाउंट चलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि 2006 बैच के बिहार कैडर केआइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की पोस्टिंग मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल में की गयी है.आइपीएस शिवदीप लांडे को उनके फैंस उन्हें ‘दबंग’, ‘सिंघम’ और ‘रॉकस्टार’ तक कहते हैं. शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और करीब 10 सालोंतक वे बिहार में तैनात थे. किसान परिवार में जन्में शिवदीप ने बड़ी प्रतिकूल स्थिति में शिक्षा पूरी की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की.