पटना : सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लड़ाई में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (आइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिला है. असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मिलकर मजबूती से लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लालू यादव अकेले नहीं लड़ सकते है.
If Seemanchal will be given its due rights,lives of Muslims of Bihar will change, then AIMIM is ready:Asaduddin Owaisi
— ANI (@ANI) August 9, 2017
Lalu Yadav sb you can't fight communal forces alone,if you have to fight them then do it strongly: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/LkgzmgzT0C
— ANI (@ANI) August 9, 2017
न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिकअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा, लालू यादव साहब आप सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अकेले नहीं लड़ सकते, अगर आपको उनसे लड़ना है तो दृढ़ता से लड़ना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर सीमांचल को उसका अधिकार दिया जाएगा, बिहार के मुस्लिमों के जीवन में बदलाव लाया जाएगा तो उनकी एआइएमआइएम तैयार है.
ये भी पढ़ें… नीतीश ने लालू पर अपरोक्ष रूप से बोला हमला, ‘लालच भारत छोड़ो’ का दिया नया नारा