पटना : बिहार के मंत्री एवं भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने पर मीडियाकर्मियों पर ताना मारा और उनसे सवाल किया कि क्या वे पाकिस्तानी हैं. हालांकि विवाद उत्पन्न होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कार्यक्रम में ही सिंह की टिप्पणी पर अप्रसन्नता जतायी जिसके बाद उन्होंने खेद व्यक्त किया.
नीतीश कुमार सरकार में भाजपा कोटा से खदान एवं भूगर्भीय मामलों के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक ‘संकल्प सम्मेलन’ के दौरान लोगों से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने का आग्रह किया. यद्यपि उन्होंने जब यह देखा कि मीडियाकर्मी इसमें भाग नहीं ले रहे हैं, तो बीच में रुककर सवाल किया कि क्या वे ‘पाकिस्तान के बेटे और बेटियां हैं.’ कटिहार जिला के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सिंह ने कहा कि ‘हम सभी पहले भारत के बेटे और बेटियां है और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के मीडियाकर्मी हैं.’
विनोद कुमार सिंह भाजपा के उस कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे. नित्यानंद ने इसको लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की जिसके बाद सिंह ने कार्यक्रम समाप्त होने से कुछ मिनट पहले अपनी बात से चोट पहुंचने पर मीडियाकर्मियों से खेद व्यक्त किया. मंत्री ने इसे जुबान फिसलना करार दिया और कहा कि उन्होंने भावनात्मक दृष्टिकोण से ऐसा कहा था और वह किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखते. इसके बावजूद यदि मीडियाकर्मियों ठेस पहुंची है तो वह हृदय से खेद व्यक्त करते हैं. ‘संकल्प सम्मेलन ‘ के दौरान सभी भाजपा मंत्रियों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से ईमानदारी से गरीब और दबेकुचलों के लिए कार्य करने का वादा किया.