गांधी मैदान में खुला अस्थायी थाना आम लोगों के घूमने पर लगा प्रतिबंध

पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी मैदान परिसर में अस्थायी थाना खोला गया है, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे. बुधवार की शाम से ही गांधी मैदान में आम लोगों का आने-जाने पर रोक रहेगी और 12 अगस्त तक मॉर्निंग वॉक करनेवाले लोग 10 बजे सुबह तक ही परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 7:08 AM
पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी मैदान परिसर में अस्थायी थाना खोला गया है, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे. बुधवार की शाम से ही गांधी मैदान में आम लोगों का आने-जाने पर रोक रहेगी और 12 अगस्त तक मॉर्निंग वॉक करनेवाले लोग 10 बजे सुबह तक ही परिसर में टहल पायेंगे, इसके बाद सभी गेटों को बंद कर दिया जायेगा.
गांधी मैदान परिसर के सामने ऊंचाई वाले भवनों पर पुलिस की एक टुकड़ी रहेगी और आसपास के सभी भवनों पर पुलिस की निगरानी 13 की रात से ही शुरू हो जायेगी. ये बातें बुधवार को गांधी मैदान परिसर में अधिकारियों के साथ 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के बाहर-भीतर सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग करें, ताकि रात दिन परिसर के अंदर व बाहर की गतिविधि पर पुलिस की पूरी नजर रहे. बस, साइकिल व बाइक स्टैंड की जांच 13 अगस्त से ही शुरू हो जाये.

Next Article

Exit mobile version