लक्जरी कार से रेकी, शटर काट कर उड़ाते थे सामान

पटना : कंकड़बाग पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य राजधानी की सड़कों पर इस्टीम जैसी लग्जरी कार से घूमते थे और फिर अपना टारगेट निर्धारित करते ​थे. कब, किस इलाके की दुकान को निशाना बनाना है, ये घूमने के बाद ही तय होता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 7:09 AM
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य राजधानी की सड़कों पर इस्टीम जैसी लग्जरी कार से घूमते थे और फिर अपना टारगेट निर्धारित करते ​थे.
कब, किस इलाके की दुकान को निशाना बनाना है, ये घूमने के बाद ही तय होता था. गिरफ्तार किये गये लोगों में विक्रम कुमार उर्फ मनीष, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, हरिभूषण सिंह उर्फ रोहित और विवेक कुमार उर्फ विजय कुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कार, ताला व शटर काटने का उपकरण और 5 हजार रुपये कैश बरामद किये हैं.
एेसे आये गिरफ्त में : कंकड़बाग के एसएचओ रवि भूषण अपनी टीम के साथ मंगलवार की देर रात गश्ती पर थे. सिल्वर कलर की इस्टीम कार ऑटो स्टैंड के पास स्थित स्लम एरिया के नजदीक खड़ी थी. कार की लाइट पहले से जल रही थी. लेकिन, जैसी ही अपराधियों की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी, वैसे ही कार की लाइट बंद कर दी गयी. इससे पुलिस टीम को शक हुआ. जैसे ही कार लेकर अपराधी भागने के वाले थे, वैसे ही पुलिस ने अपनी गाड़ी उनके कार के आगे खड़ी कर दी.
पिस्टल और चाकू से लैस होकर जाते थे चोरी करने : गिरफ्तार करने के बाद अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार दिन में ये अपराधी बाइक से निकलते थे. खासकर स्कूल टाइम में इनका अलग-अलग एरिया में घूमना होता था.
इसी टाइम ही ये दुकान की रेकी करते थे. फिर रात में सन्नाटा छा जाने के बाद कार से जाते थे और शटर काट चोरी कर फरार हो जाते थे. साथ में पिस्टल और चाकू रखते थे. इस बीच अगर किसी ने इन्हें रोका, तो ये गोली चलाने से भी नहीं चुकते थे. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version