अब एससी-एसटी थाने की कमान एसएसपी को
पटना : एससी-एसटी थाने की कमान अब पटना पुलिस के हाथ में आ चुकी है. कमान हाथ में आते ही एसएसपी मनु महाराज ने थाने में नई पोस्टिंग भी कर दी है. एसएसपी ने राजकिशोर बैठा को पटना के एससी-एसटी थाने का नया थानेदार बनाया है. इस थाने में राजकिशोर बैठा के अलावा एसआइ और […]
पटना : एससी-एसटी थाने की कमान अब पटना पुलिस के हाथ में आ चुकी है. कमान हाथ में आते ही एसएसपी मनु महाराज ने थाने में नई पोस्टिंग भी कर दी है. एसएसपी ने राजकिशोर बैठा को पटना के एससी-एसटी थाने का नया थानेदार बनाया है.
इस थाने में राजकिशोर बैठा के अलावा एसआइ और एएसआई समेत कुल 12 पुलिस वालों की नयी पोस्टिंग दी गयी है. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही बिहार सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर पटना समेत दूसरे जिलों में स्थित एससी-एसटी थाना को जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया था. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर काम के दौरान किसी की भी लापरवाही सामने आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
अबतक एससी-एसटी थाना की कमान सीआईडी के हाथों में थी. थानेदार समेत वहां तैनात एसआई, एएसआई सहित सभी पुलिस वालों का ट्रांसफर-पोस्टिंग का मामला हो या केस को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई का आदेश. सारे काम सीआईडी की ओर से ही किये जाते थे.