कई जिलों में हो सकती है बारिश पटना में होगा बादलों का डेरा
पटना : बिहार के ऊपर कोई सिस्टम नहीं है, लेकिन एमपी के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम से गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. फिलहाल दक्षिण-पश्चिम माॅनसून रेखा झारखंड के डाल्टेनगंज के ऊपर है, जो गुरुवार शाम तक हिमालय की ओर शिफ्ट कर सकती है. वहीं दूसरी टर्फ लाइन पंजाब से […]
पटना : बिहार के ऊपर कोई सिस्टम नहीं है, लेकिन एमपी के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम से गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
फिलहाल दक्षिण-पश्चिम माॅनसून रेखा झारखंड के डाल्टेनगंज के ऊपर है, जो गुरुवार शाम तक हिमालय की ओर शिफ्ट कर सकती है. वहीं दूसरी टर्फ लाइन पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जो झारखंड होते निकल रही है. ऐसे में यूपी-झारखंड से सटे जिलों में कहीं-कहीं अधिक बारिश हाेने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना में भी गुरुवार की सुबह से बादलों का डेरा होगा और हल्की बारिश की संभावना है.
दिन भर रही ऊमस भरी गर्मी
कई जिलों में हुई अच्छी बारिश :
बदले मौसम से सूबे के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, तो कई जिलों में गर्मी रही है. बुधवार की सुबह से ही पटना में तीखी धूप रही और दिन जैसे-जैसे चढ़ता गया गर्मी बढ़ती गयी. पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. पर कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है.