profilePicture

आज आयेंगे शरद, सोनपुर से शुरू करेंगे जनसंवाद

जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव गुरुवार को अपनी राजनीतिक जमीन का टोह लेने पटना पहुंचेंगे. दिन के 11 बजे पटना पहुंचने के बाद उनकी पहली सभा सोनपुर में होगी. तीन दिनों में वह वैशाली, मुजफ्फरपुर,दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा व मधेपुरा में लोगों से नयी सरकार के गठन को लेकर आम लोगों से राय लेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 7:28 AM
an image
जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव गुरुवार को अपनी राजनीतिक जमीन का टोह लेने पटना पहुंचेंगे. दिन के 11 बजे पटना पहुंचने के बाद उनकी पहली सभा सोनपुर में होगी.
तीन दिनों में वह वैशाली, मुजफ्फरपुर,दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा व मधेपुरा में लोगों से नयी सरकार के गठन को लेकर आम लोगों से राय लेंगे. बिहार की जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत शरद यादव सड़क मार्ग से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. पहली सभा सोनपुर में होगी. इसके बाद हाजीपुर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर, गोबरसाही, भगवानपुर चौक होते हुए वह मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.
मुजफ्फरपुर में वह रात्रि विश्राम करेंगे.
अगले दिन शुक्रवार को शरद यादव का काफिला मुजफ्फरपुर से दरभंगा होते हुए मधुबनी की ओर जायेगा. शहर के चांदनी चौक, जीरो माइल, गरहा, बोचहा, मझौली, सर्फुद्दीननगर,जारंग, गायघाट, बेनीबाद, दरभंगा में सभा करेंगे. रात्रि विश्राम मधुबनी में होगा. तीसरे दिन मधुबनी सुपौल, सहरसा होते हुए मधेपुरा तक यात्रा होगी. मधुबनी, सुपौल, सहरसा होते हुए वे मधेपुरा पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम मधेपुरा में होगी. अगले दिन वे पटना रवाना होंगे. पटना से वह दिल्ली जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version