शरद पर हमला करवा सकते हैं नीतीश : लालू
राजद सुप्रीमो का एलान, राजद का जदयू (शरद) और कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साजिश रच रहे हैं कि गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कुछ लोगों द्वारा शरद यादव पर चप्पल, पानी के बोतल और झंडे फेंके […]
राजद सुप्रीमो का एलान, राजद का जदयू (शरद) और कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साजिश रच रहे हैं कि गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कुछ लोगों द्वारा शरद यादव पर चप्पल, पानी के बोतल और झंडे फेंके जाएं, नीतीश कुमार खतरे से खेल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शरद यादव के नेतृत्व वाली जदयू और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा. असली जनता दल और जेडीयू के कार्यकर्ता शरद यादव के साथ हैं.
लालू प्रसाद बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार हताश और निराश हैं. वे प्रवक्ताओं द्वारा हमलोगों को गाली दिलाते हैं. मैं उन प्रवक्ताओं के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किस केस की बात करते हैं. उन पर तो 302 का केस दर्ज है. दिल्ली हाइकोर्ट ने उनपर जुर्माना लगाया है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए. राजनैतिक लालच भ्रष्टाचार से भी ज्यादा खतरनाक है.
नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए चार बार पलटी मारी. उन्होंने गांधी मैदान में गांधी जी की मूर्ति के सामने देश को संघमुक्त करने की कसम खाई थी और अब वे खुद पलटी मारकर भाजपा की गोद में चले गये. नीतीश कुमार की पार्टी सरकारी पार्टी है वह आरएसएस व भाजपा की बी टीम है. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं और उन्होंने अब सरकारी पार्टी ज्वाइन कर लिया है जो धोखाधड़ी की राजनीति करती है.