गठबंधन तोड़ कर सीएम नीतीश ने गांधी का किया अपमान : तेजस्वी
मोतिहारी से जनादेश अपमान यात्रा शुरू, तेजस्वी बोले कहा, भूल थी नीतीश से गठबंधन मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ महात्मा गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना […]
मोतिहारी से जनादेश अपमान यात्रा शुरू, तेजस्वी बोले
कहा, भूल थी नीतीश से गठबंधन
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ महात्मा गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना टेक देंगे, यह किसी को पता नहीं था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन एक भूल थी.
उसे सुधारने के लिए हम गांधी के पास आये हैं. उन्होंने बुधवार को मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर अपनी जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने शांति, एकता व भाईचारा का माहौल बनाये रखने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.
भाजपा को अब अच्छा लगने लगा नीतीश का डीएनए
बेतिया (पश्चिमी चंपारण). पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पश्चिम चंपारण के माधोपुर में आयोजित सभा में कहा कि जिस भाजपा व आरएसएस से एक 28 साल का नौजवान नहीं डरा, उसके सामने एक परिपक्व नेता ने घुटने टेंक दिये. भाजपा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के जिन लोगों ने नीतीश के डीएन पर सवाल उठाया था. क्या वह डीएनए अब उन्हें ठीक लगने लगा.