आज प्रभात खबर करेगा प्रतिभाओं का सम्मान
पटना : मेहनत करें अौर उसका सम्मान मिले, तो उत्साह दोगुना हो जाता है. जिले के माध्यमिक परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को प्रभात खबर हर साल सम्मानित करता है. 2011 से शुरू हुआ यह सिलसिला इस साल भी जारी है. गुरुवार (10 अगस्त) को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान […]
पटना : मेहनत करें अौर उसका सम्मान मिले, तो उत्साह दोगुना हो जाता है. जिले के माध्यमिक परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को प्रभात खबर हर साल सम्मानित करता है. 2011 से शुरू हुआ यह सिलसिला इस साल भी जारी है.
गुरुवार (10 अगस्त) को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पटना जिले से सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेेंगे. इस मौके पर सीबीएसइ 10वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले, 12वीं के हर संकाय के टॉप-थ्री, आइसीएसइ बोर्ड और बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के टॉप-थ्री और 12वीं के हर संकाय के टॉप-थ्री विद्यार्थी सम्मानित होंगे. इसके अलावा समारोह में नालंदा ओपन यूनिर्वसिटी के वीसी डॉ आरके सिन्हा, मेंटर्स ऐडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल, गोल इंस्टीट्यूट के निदेशक विपिन कुमार और एनएसआइटी के प्रिंसिपल डॉ एसबी सिंह मौजूद रहेंगे.
इन स्कूलों के मेधावी छात्र होंगे सम्मानित-
आदर्श हाइस्कूल पलंगा, बीडी पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, बाल्डविन एकेडमी , कॉर्मेल हाइस्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, डीएवी वाल्मी, डीएवी पुनाईचक, डॉ दुखन राम डीएवी, डॉ जीएल दत्ता डीएवी, डीपीएस, ज्ञान निकेतन, गर्ल्स हाइस्कूल शास्त्रीनगर, गर्ल्स हाइस्कूल बांकीपुर, ब्यॉज हाइस्कूल शास्त्रीनगर, बापू स्मारक गर्ल्स हाइस्कूल, होली मिशन स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, केदारनाथ गर्ल्स हाइस्कूल, कृष्णा निकेतन, लीड्स एशियन स्कूल , लिट्रा वैली, लोयला हाइस्कूल, में फ्लावर स्कूल, मदर इंटरनेशनल, न्यू इरा हाइस्कूल, नोट्रेडम एकेडमी, पेटमर पब्लिक स्कूल, प्रकाश हाइस्कूल, प्रेमा लोेक मिशन स्कूल, पटना संत माइकल स्कूल, पटना सेंट्रल स्कूल, रामलखन सिंह यादव सर्वोदय हाइस्कूल, आरपीएस स्कूल , रवींद्र बालिका, गर्ल्स हाइस्कूल, गुलजारबाग, शेरांस पब्लिक स्कूल, शिवम कॉन्वेंट, संत कैंरेस खगौल रोड, संत माइकल हाइस्कूल, संत डोमनिक सेवियो हाइस्कूल, सीताराम राजेंद्र प्रसाद कॉलेज शामिल हैं.