पटना : कोचीन में अागामी 11 से 17 सितंबर तक आयोजित विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिपमेंभाग लेनेवाली भारतीय टीम का प्रशिक्षक पटना के नीरज कुमार को नियुक्त किया गया है. इससे पूर्व नीरज अमेरिका और स्पेन में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक खिलाड़ी के रूप में भाग ले चुके हैं. इसके अलावा वे एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके है.पटना सचिवालयमेंकार्यरत नीरज के विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिताके लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना बिहारके लिए यहगौरव की बात है.
बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल ने बताया कि नीरज की उपलब्धि बिहार के लिए गौरव की बात है. हमें उम्मीद है कि प्रशिक्षक के रूप में भी नीरज के मार्गदर्शन में भारतीय टीम विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी.उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में नीरज ने जितनी उपलब्धि हासिलकी है उससेकहीं ज्यादा सफलताएक प्रशिक्षक के रूप में हासिल करेंगे. नीरज चैंपियनशिप शुरू होने से दो दिन पहले नौ सितंबर को कोचीन के लिए रवाना होंगे.