9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट : पटना में सभी निजी, सरकारी स्कूल को बंद रखने का आदेश

पटना : आपदा प्रबंधन विभागकीओर से बिहार में पटना समेत कई जिलों में भारीबारिश का अलर्टजारीकिया गया है. भारी बारिश व जलजमाव को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला […]

पटना : आपदा प्रबंधन विभागकीओर से बिहार में पटना समेत कई जिलों में भारीबारिश का अलर्टजारीकिया गया है. भारी बारिश व जलजमाव को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्देश के अनुपालन को सुनिश्चित करायें. अगर कोई स्कूल खुली रहे, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाये. इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग हो.

वहीं, मुजफ्फरपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके मद्देनजर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धरमेंद्र सिंह ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को शुक्रवार और शनिवार को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है. मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 अगस्त के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसके मद्देनजर जिले में आपदा और मेडिकल विभाग की टीम को सतर्क कर दिया गया है.

पटना : अगले तीन दिन निगम में सभी अवकाश किया गया रद्द
मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान को देखते हुएपटना नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को बताया है कि 11 से 13 अगस्त तक सभी अवकाश रद्द रहेंगे. उन्होंने निर्देश दिया है कि इस दौरान कर्मचारी ससमय ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. साथ ही अपने मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखेंगे और सफाई व जलजमाव से निबटने वाली सभी उपकरणों को दुरुस्त रखेंगे, ताकि जरूरत पर किसी समय काम लिया जा सके.

बारिश को लेकर बिहार में अलर्ट के बाद डीएम ने की देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक
आपदा विभाग की ओर से दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी होने के बाद गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने नगर निगम, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि बारिश के बाद जल जमाव नहीं हो, इसके लिए सभी संप हाउस को 24 घंटे चलाने का निर्देश दिया. सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को तटबंधों की निगरानी के लिए मुस्तैद रहने को कहा और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्थल निरीक्षण भी करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को भी अलर्ट पर रखा गया है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है और कंट्रोल रूम प्रभारी को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

पूरे देश में 10 से 14 अगस्त, 2017 तक गंभीर मौसम की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है, जो इस प्रकार है :-

10 अगस्त : अरूणाचल प्रदेश तथा उप हिमालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. असम और मेघालय की इक्‍का-दुक्‍का जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड, कोंकण तथा गोवा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राय़लसीमा, कर्नाटक के भीतरी भागों तथा तमिलनाडु, पुद्दुचेरी के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

11 अगस्त : उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा असम, मेघालय के छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी और काफी अधिक वर्षा हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

12 अगस्त : उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा बिहार के कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा और तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी के छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

13 अगस्त : उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक के भीतरी भागों तथा तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

14 अगस्त:
उप हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक के भीतरी भागों तथा तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें