पीएम का ‘करेंगे व करके रहेंगे’ के संकल्प से होगा भ्रष्टाचार का खात्मा

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और इसलामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करेंगे और करके रहेंगे संकल्प से देश में भष्टाचार खत्म होगा. उन्होंने कहा कि आज से 75 साल पहले देश उपनिवेशवाद और गुलामी से जूझ रहा था. जिससे लड़ने के लिए गांधीजी ने देश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 7:51 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और इसलामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करेंगे और करके रहेंगे संकल्प से देश में भष्टाचार खत्म होगा. उन्होंने कहा कि आज से 75 साल पहले देश उपनिवेशवाद और गुलामी से जूझ रहा था. जिससे लड़ने के लिए गांधीजी ने देश को करो या मरो का मंत्र दिया था. जिसके कारण देश को पांच साल बाद आजादी मिली. बाद में आजादी के उत्साह में डूबी जनता ने कांग्रेस को देश की बागडोर सौंपी.
लेकिन कांग्रेस के तमाम वादों के बाद भी देश आज भी भ्रष्टाचार तथा गरीबी से मुक्त नहीं हो पाया. देश की यह विडंबना रही कि देश की सबसे पुरानी पार्टी जनता का हित भूल भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हो गयी. इसी कारण देश ने पीएम नरेंद्र मोदी को गद्दी पर बैठाया.
राजीव रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, आतंकवाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता आदि छह मुद्दों से देश को मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है. आजादी की 75 वीं सालगिरह 2022 तक नये भारत का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री का लिया यह संकल्प कि इन बुराइयों से देश को मुक्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version