Advertisement
जानिए क्यों गाजियाबाद में बक्सर के डीएम ने किया सुसाइड
2012 बैच के थे आइएस, 10 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर पटना/बक्सर : बक्सर जिले के नवपदस्थापित डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को यूपी के गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली. उनका शव गुरुवार की देर शाम गाजियाबाद स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला. शव की बगल में एक सुसाइड नोट भी मिला है. 31 […]
2012 बैच के थे आइएस, 10 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर
पटना/बक्सर : बक्सर जिले के नवपदस्थापित डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को यूपी के गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली. उनका शव गुरुवार की देर शाम गाजियाबाद स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला. शव की बगल में एक सुसाइड नोट भी मिला है. 31 जुलाई को ही इनका ट्रांसफर बक्सर हुआ था. चार दिन पहले ही उन्हें कटिहार में विदाई दी गयी थी, जिसमें वह सपत्नी शरीक हुए थे.
वह गुवाहाटी के रहनेवाले थे. शव मिलने के बाद यूपी पुलिस ने इसकी सूचना बिहार पुलिस को दी. डीजीपी पीके ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. श्री पांडेय ने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका पता नहीं चल सका है.
अब तक की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को उन्होंने अपने फोन से अपने एक परिचित को व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा कि पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी मोहल्ले में होटल पिकादिल्ली के निकट एक मॉल के दसवें तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस व्यक्ति को उन्होंने मैसेज भेजा था, उन्होंने दिल्ली पुलिस को तुरंत सूचना दी. जब तक दिल्ली पुलिस उस होटल तक पहुंचती, मुकेश वहां से निकल चुके थे. बाद में देर रात उनका शव गाजियाबाद स्टेशन के नजदीक मेरठ वाले रेलवे ट्रैक के किनारे मिला.
आशंका है कि उन्होंने ट्रेन से कट कर जान दे दी. उनकी जेब से पर्स और एक सुसाइड नोट भी मिला है. घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस के वरीय अधिकारी स्टेशन पहुंचे. जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को फिलहाल गाजियाबाद स्टेशन पर रखा गया है. परिजनों के आने की प्रतीक्षा की जा रही है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
प्रभात खबर से बातचीत में डीजीपी पीके ठाकुर ने बताया िक घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने यूपी के डीजीपी से बात की. उन्होंने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद स्टेशन से थोड़ी दूर मुकेश पांडेय का शव मिला है. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक से बरामद हुआ शव
मैसेज भेजा : जीवन से निराश हूं
मुकेश ने परिचित को भेजे मैसेज में लिखा है कि मैं जीवन से निराश हूं और मानवता से विश्वास उठ गया है.मेरा सुसाइड नोट दिल्ली के होटल लीला पैलेस में रूम नंबर 742 में एक बैग में रखा है. मैं आप सबसे प्यार करता हूं. कृपया मुझे माफ कर दें. मालूम हो कि मुकेश बक्सर के डीडीसी को चार्ज सौंप यह कह कर निकले थे कि पटना जा रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने पटना से फ्लाइट ली थी और दिल्ली में होटल लीला पैलेस में ठहरे थे. कमरे की बुकिंग तीन दिन पहले करायी थी.
डीएम के रूप में थी पहली पोस्टिंग
आइएएस अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय को 31 जुलाई को बक्सर का डीएम बनाया गया था. बतौर जिलाधिकारी यह उनकी पहली पदस्थापना थी. इसके पहले वह बेगूसराय के बलिया अनुमंडल में एसडीएम व कटिहार में डीडीसी के पद पर सेवा दे चुके थे. मुकेश पांडेय तेज तर्रार, बेदाग और कड़क अफसर थे. उन्हें वर्ष 2015 में संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन मिला था.
िमला था 14वां रैंक
मुकेश गुवाहाटी के रहने वाले थे. 2012 की यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 14वां रैंक हासिल किया था. उनके पिता डॉ सुदेश्वर पांडेय और मां गीता पांडेय न्यू गुवाहाटी के आनंद नगर में रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement