सीनियर रेजीडेंट का पैनल तैयार, अभी नियुक्ति का इंतजार
पटना : राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 17 अगस्त से एमबीबीएस कोर्स के नये सत्र का आरंभ हो जायेगा. पर, विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए तैयार किये गये सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटर का पैनल तैयार करने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हो पायी है. सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटर ही शैक्षणिक और क्लिनिकल […]
पटना : राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 17 अगस्त से एमबीबीएस कोर्स के नये सत्र का आरंभ हो जायेगा. पर, विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए तैयार किये गये सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटर का पैनल तैयार करने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हो पायी है.
सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटर ही शैक्षणिक और क्लिनिकल विभागों की सेवाओं को संभालते हैं. राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में करीब 400 पद सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के रिक्त पड़े हैं. इनकी नियुक्ति नहीं किये जाने से शैक्षणिक कार्य व चिकित्सा कार्य प्रभावित होगी.
एमसीआइ द्वारा तैयार किये गये मानक के अनुसार राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर पदों पर बड़ी संख्या में रिक्ती है. इस कमी को लेकर एमसीआइ द्वारा बार-बार आपत्ति जतायी जा रही है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में 30 सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर की कमी है.
इसी तरह से एनएमसीएच, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर,जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया, वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पावापुरी व राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के पदों पर रिक्ती है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी में राज्य में नये सिरे से सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटरों के पैनल के लिए विज्ञापन जारी किया था. जुलाई में इस तरह का पैनल तैयार भी कर लिया गया. इस पैनल को लेकर विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से आपत्ति मांगा ली है.
बावजूद इसके अभी तक इन चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों द्वारा 37 विभागों में एक हाजर एमडी व एमएस के चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया था. विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. हालांकि उन्होंने किसी निश्चित तिथि की समय सीमा भी नहीं बतायी.