शराब पीते एक युवक गिरफ्तार
दुल्हिनबाजार. गुरुवार की देर रात दुल्हिनबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेल्हौरी गांव के पास से शराब पीते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार सेल्हौरी गांव निवासी विनोद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार गांव से सटे केविन के पास अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. उसी समय उनलोगों […]
दुल्हिनबाजार. गुरुवार की देर रात दुल्हिनबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेल्हौरी गांव के पास से शराब पीते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार सेल्हौरी गांव निवासी विनोद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार गांव से सटे केविन के पास अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था.
उसी समय उनलोगों की नजर बगल से गुजर रहे पुलिस पर पड़ी. जिससे भयभीत होकर सभी शराबी वहां से भाग निकला. वही अधिक नशे में होने के कारण मंजीत नहीं भाग सका, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लायी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवक को जेल भेज दिया गया है.