विरोध के बीच हटाया गया अतिक्रमण
कार्रवाई. एक्जीबिशन व फ्रेजर रोड को जोड़नेवाली सड़क माह के अंत तक चालू पटना : फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के बगल की सड़क फ्रेजर रोड को एक्जीबिशन रोड को जोड़ती है. यह सड़क अतिक्रमण होने की वजह से बंद थी. इस सड़क को चालू कराने को लेकर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी, […]
कार्रवाई. एक्जीबिशन व फ्रेजर रोड को जोड़नेवाली सड़क माह के अंत तक चालू
पटना : फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के बगल की सड़क फ्रेजर रोड को एक्जीबिशन रोड को जोड़ती है. यह सड़क अतिक्रमण होने की वजह से बंद थी.
इस सड़क को चालू कराने को लेकर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी, जिस पर हाइकोर्ट ने निगम व जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिया था कि शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाये. हाइकोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को निगम व जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि, इस विरोध के बावजूद अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि बंद पड़ी सड़क से अतिक्रमणकारियों को हटा लिया गया है और माह के अंत तक सड़क को चालू भी कर दिया जायेगा. करीब 30 वर्षों से बंद पड़े फ्रेजर रोड से एक्जीबिशन रोड को जोड़ने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार की सुबह दस बजे टीम पहुंच गयी.
दस बजे निगम व जिला प्रशासन की टीम दुखन राम प्लाजा के समीप पहुंची और जेसीबी से झुग्गी-झोंपड़ी हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. साथ ही अतिक्रमणकारी एक्जीबिशन रोड पर भी पहुंच गये, जिससे यातायात प्रभावित हो गया. हालांकि, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने तीन बजे तक अभियान चला कर झोंपड़ी ध्वस्त कर दिया.
हंगामा, परेशानी
हंगामे को देखते हुए एक्जीबिशन रोड में काफी देर तक बड़ी गाड़ियों पर रोक लगा दी गयी. एक्जीबिशन रोड चौराहे से गांधी मैदान की तरफ जानेवाली पश्चिमी फ्लैंक में सिर्फ छोटी दोपहिया गाड़ी को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी, जिसके चलते चिरैयाटांड़ पुल तक लंबा जाम लग गया. बड़ी गाड़ियां भट्टाचार्या मोड़ होते हुए कदमकुआं के रास्ते गांधी मैदान निकाली गयी.