21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टीइटी परीक्षा पास कराने के नाम पर फोन कर मांग रहे पैसे

रोहतास के डॉ विनोद कुमार सिंह ने बोर्ड के अध्यक्ष से की शिकायत पटना : इंटर-मैट्रिक परीक्षा के बाद बिचौलिये अब अभ्यर्थियों को फोन कर बिहार टीइटी परीक्षा पास कराने का भरोसा दे रहे हैं. इसके एवज में उनसे हजारों रुपये की मांग भी की जा रही है. रोहतास के मतुली गांव निवासी डॉ बिनोद […]

रोहतास के डॉ विनोद कुमार सिंह ने बोर्ड के अध्यक्ष से की शिकायत
पटना : इंटर-मैट्रिक परीक्षा के बाद बिचौलिये अब अभ्यर्थियों को फोन कर बिहार टीइटी परीक्षा पास कराने का भरोसा दे रहे हैं. इसके एवज में उनसे हजारों रुपये की मांग भी की जा रही है. रोहतास के मतुली गांव निवासी डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव को लिखे पत्र में बताया है कि उनकी पत्नी ने 23 जुलाई को सासाराम में दूसरी पाली में टीइटी परीक्षा दी.
इसके बाद उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर 9457271117 पर एक व्यक्ति का फोन 7970873581 नंबर से फोन आया कि और उसमें पूरा डिटेल बताया गया और उसके बाद उसने उसे पास कराने के लिए पैसा मांगा. कहा गया कि एसबीआइ में खाता संख्या 20428815782 में 48,000 रुपये यदि डाल देते हैं, तो आपकी पत्नी काे बिहार टीइटी में पास करवा दिया जायेगा.
उन्होंने आज ही खाते में रुपये डालने को बोला है. उन्होंने कहा है कि इस तरह अवैध तरीके से रकम की मांग कर लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है. इसलिए ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें