13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष गंगवार से मिले सुशील मोदी, कहा- केंद्रीय योजनाओं को सफल बनाने के लिए बैंकों को दें निर्देश

पटना : राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू के शपथग्रहण समारोह शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार से बिहार में बैंकिंग सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की. सुशील मोदी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि बिहार में […]

पटना : राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू के शपथग्रहण समारोह शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार से बिहार में बैंकिंग सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की. सुशील मोदी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि बिहार में बैंकिंग सेवाओं को कारगर और प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से बैंकों को निर्देश दें.

उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्टैंडअप इंडिया के लक्ष्यों जो प्राप्त करने जे लिए और बेहत्तर करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि भारत सरकार बैंकों की मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चितकरें कि आम लोगों को बैंकिंग सेवाएं निर्धारित समय सीमा में मिले. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में बैंकों के सुस्त रवैये के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जून, 2017 तक मात्र 205 खाताधारियों को 18 करोड़ 45 लाख रुपये मिल पाये हैं. जबकि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2.5 लाख तक अनुदान मिलता है.

इसी प्रकार मुद्रा योजना के अंतर्गत इसी अवधि में 13,43, 428 उद्यमियों को 8,101 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं, स्टैंडअप इंडिया के तहत 1,726 लाभार्थियों का वित पोषण किया गया है. इसके तहत बैंक की प्रत्येक शाखा की ओर से 10 लाख से 1 करोड़ तक अनुसूचित जाति व जनजाति की किसी एक महिला को कर्ज दिया जाना है.सुशील मोदी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना व जनधन योजना के अन्तर्गत भी काफी काम करने की जरूरत है. वित्त राज्य मंत्री ने बिहार में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावी बनाने में बैंकों के सहयोग का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें